November 21, 2025

ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म, लगा बधाई देने वालों का तांता

0

ऐक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई हैं। उन्होंने प्यारे से बेटे (Nusrat Jahan baby boy) को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नुसरत और उनका बेबी एकदम ठीक हैं।

ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत (Nusrat Jahan blessed with baby boy) मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नुसरत और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नुसरत को ऐक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) अस्पताल लेकर गए थे।

Just think of how the Spinners pulled at the heart strings with their soul-stirring, tear-jerking 1975 rendition of the memorialized “Sadie” with lyrics like, “she’s brand cialis australia teaching angels how to love.” Mama, it seems, might just trump Jesus in some cultures. Such difficulty embraces dearth of desire, intricacy in turning aroused, and complexity having an orgasm or pain while practicing generic vs viagra sex. You should viagra uk maintain a healthy weight to stay fit. Natural remedies can online levitra have dramatic positive effects often on disease symptoms,and thousand more, are free of harmful effects.
कुछ महीने पहले ही नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं डिलिवरी से चंद घंटे पहले नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम (Nusrat Jahan Instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘डर के ऊपर विश्वास।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *