बांग्ला ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने बेटे के जन्म के बाद फैसला किया है कि वह उसे पिता का नाम नहीं देंगी, बनी रहेंगी सिंगल मदर

बांग्ला ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने हाल में अपने बच्चे को जन्म दिया है। नुसरत ने बेटे के जन्म के बाद फैसला किया है कि वह उसे पिता का नाम नहीं देंगी। नुसरत अभी अपने बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ लिवइन में रह रही हैं।बांग्ला ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने हाल में अपने बच्चे को जन्म दिया है। नुसरत ने बेटे के जन्म के बाद फैसला किया है कि वह उसे पिता का नाम नहीं देंगी। नुसरत अभी अपने बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ लिवइन में रह रही हैं।
बांग्ला फिल्मों की ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया है। बेटे को जन्म देने के बाद नुसरत को खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसके साथ ही नुसरत से यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है। नुसरत जहां पिछले साल से ही ऐक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ शादी को मानने से इनकार कर दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि नुसरत के इस बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हो सकते हैं। हालांकि नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। नुसरत के पति निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है क्योंकि नुसरत 2020 में ही उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं।ऐसा माना जा रहा है कि नुसरत के इस बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हो सकते हैं। हालांकि नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। नुसरत के पति निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है क्योंकि नुसरत 2020 में ही उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं।
We usually do not trust online viagra store cute-n-tiny.com pills so easily buy the pill has several such features which make you build your trust in the pill which fulfils all of the above mentioned conditions. In this treatment, viagra pills ovulatory process is controlled with medications. Commonly, physical health issues are termed as most rampant culprits of men’s deteriorating sexual prices levitra condition. Of pfizer viagra samples course, overall good health is important to good sexual health.
नुसरत के सिंगल मदर बने रहने के फैसले का कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने स्वागत किया है। वैसे भले ही नुसरत बच्चे के पिता का नाम नहीं बता रही हों मगर उनकी डिलिवरी के वक्त ऐक्टर यश दासगुप्ता हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वही इस बच्चे के पिता हैं। नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी की थी और शादी के कुछ समय बाद ही उनसे अलग हो गईं।नुसरत के सिंगल मदर बने रहने के फैसले का कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने स्वागत किया है। वैसे भले ही नुसरत बच्चे के पिता का नाम नहीं बता रही हों मगर उनकी डिलिवरी के वक्त ऐक्टर यश दासगुप्ता हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वही इस बच्चे के पिता हैं। नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी की थी और शादी के कुछ समय बाद ही उनसे अलग हो गईं।