20 हजार दो, तभी फाइल आगे बढ़ेगी, रेप पीड़िता से घूस मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

आजमगढ़ के एसपी ऑफिस में तैनात सिपाही दिलीप कुमार ने रेप पीड़िता के परिवार को सरकारी मदद दिए जाने की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी. शुक्रवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रेप पीड़िता की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की घूस मांगने वाले सिपाही को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सिपाही ने पीड़िता के परिजनों से 20 हजार रुपए मांगे थे. पैसे देने पर ही सरकारी मदद के लिए फाइल आगे बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
ऐसे पकड़ा गया घूसखोर सिपाही
दरअसल, दो महीने पहले आजमगढ़ के अनजान शहीद इलाके की रहने वाली एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. बलात्कार पीड़िताओं को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है. इस लड़की की फाइल एसपी ऑफिस के जांच प्रकोष्ठ में गई थी. जांच प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही दिलीप कुमार ने सरकारी मदद की फाइल आगे बढ़ाने के बदले में परिवार से 20 हजार रुपए की मांग की थी.
Herbal pills viagra price canada for sexual weakness such as Mast Mood oil daily two times. The actual suggested serving is actually twenty five mg to hundred mg based upon your viagra uk shop own skin’s need. Safety method Person allergic to sildenafil citrate or any other inactive ingredients used in making of this medicine. * Kamagra order has to be place only at a reliable drug only when used properly. pills viagra canada Regular exercise cialis price canada opens up the vessels, stretches muscles, improves mood, increases confidence, enhances blood circulation, brings more activeness and offers overall wellbeing to do the best during intercourse time.
इस पूरे मामले पर आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप कुमार पुलिस कार्यालय में तैनात था, जिसे आज एंटी करप्शन की टीम घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इसके खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी जानकारी के लिए सिपाही से पूछताछ की जा रही है.