November 21, 2025

अब हर किसी के हाथ में होगा JioPhone Next, Reliance ने खेला ये बड़ा दांव! सिर्फ 500 रुपये में करा पाएंगे बुकिंग, देखें क्या है कंपनी का प्लान

0

JioPhone Next Finance: अब कंपनी ने अपने Reliance Cheapest 4G Smartphone की बिक्री को फाइनेंस करने के लिए 5 बैंकों के साथ करार किया है। कौन-कौन से हैं बैंक और कितना प्रतिशत आपको शुरुआत में देना होगा और कितना प्रतिशत बैंक फाइनेंस करेगा, यहां जानिए हर सवाल का जवाब।

देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio जल्द ही अपना सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन (Reliance Cheapest 4G Smartphone) लेकर आ रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Google के साथ मिलकर बनाया है जो कि दोनों की ऐप्स से लैस होगा। हर कोई आसानी से फोन को बिना किसी परेशानी के खरीद पाए इसका भी Reliance Jio ने इंतजाम किया है, बता दें कि कंपनी ने अपने किफायती स्मार्टफोन की बिक्री को फाइनेंस करने के लिए 5 बैंकों के साथ करार किया है।

इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। JioPhone Next खरीदने वाले ग्राहकों को फोन की कीमत का 10 प्रतिशत पहले देना होगा और बाकी का अमाउंट बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा।

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बेसिक वेरिएंट 5,000 रुपये में उपलब्ध होगा और वहीं एडवांस वेरिएंट 7,000 रुपये में उपलब्ध होगा। Jio ने बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंस के साथ कुछ टारगेट तय किए हैं।

आपको बता दें कि इस साल के शुरू में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL) की 44 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किफायती 4G स्मार्टफोन (Reliance Cheapest 4G Smartphone) को पेश किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने JioPhone Next 4G स्मार्टफोन के लिए शुरुआती प्रोडक्शन ऑर्डर दिया है, जिसे गूगल के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है।

Jio phone next  features 
The average costs for medications will vary from person to person. purchase generic viagra This kind of drug you will find with the names of Kamagra, Kamagra oral cheap discount viagra jelly, Zenegra, Forzest etc. All of cerritosmedicalcenter.com buy cialis cialis these medicines work in the same by relaxing blood vessels, improving blood flow and thereby leading to vasodilatation of penis’ blood vessels. But these new forms are a quick result provider rather free viagra on line than the traditional Kamagra tablets.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो JioPhone Next में पॉलीकार्बोनेट बैक दी जाएगी और टॉप सेंटर पर पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक लेंस और एक एलईडी फ्लैश होगा। इस फोन में रियर पैनल में स्पीकर ग्रिल दी जाएगी और साथ में Jio ब्रांडिंग होगी।

इस फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरे के साथ थिक टॉप और बॉटम बेजल होंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने बताया कि यह फोन एंड्रॉयड के स्पेशल वर्जन पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में Google Assistant, टेक्स्ट-टू-स्पीच कैपेबिलिटीज, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर वाला स्मार्ट कैमरा और काफी कुछ दिया जा सकता है।

कैमरा ऐप को Google और Jio ने मिलकर तैयार किया है। यह ऐप नाइट मोड, HDR एन्हांस और Snapchat AR फिल्टर जैसे फीचर्स से लैस होगी। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Unisoc SoC पर काम करेगा। लॉन्च तारीख की बात करें तो JioPhone Next को 10 सितंबर को पेश किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *