October 6, 2025

बसो में जरा संभलकर बैठिए क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज रखेगा अब आपकी हर हरकत पर नजर

0

 

 

 

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATIONउत्तराखण्डदेहरादूनबसो में जरा संभलकर बैठिए क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज रखेगा अब आपकी हर हरकत पर नजर

So, on line viagra what are the early symptoms of prostatitis? The occurrence of neurasthenia. However, it viagra doctor free is essential that you remove the band in an appropriate and timely manner. The formal driver education imparted to the teenagers levitra ordering has proved through statistics that these youngsters turn out better and ‘damage free’ drivers. levitra samples And, as I have already commented, Voice Broadcasting is one sure fire way of bringing a voice and face to the relationship.
 

हाईटेक होंगी उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) की बसें, महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा (CCTV CAMERA) सहित क‌ई अन्य उपकरण..

यात्रियों के सुख-दुख का साथी कहीं जाने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) के अब जल्द दिन बहुरने जा रहे हैं। कुछ समय बाद उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बल्कि इन्हें सीएनजी बसों में भी तब्दील किया जाएगा। जी हां.. उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बैठक में फैसला लिया गया है कि रोडवेज की 600 बसों को सीएनजी में बसों में बदलने के साथ ही बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी (CCTV CAMERA) और जीपीएस डिवाइस लगाई जाएंगी। बता दें कि परिवहन निगम की यह बैठक अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निगम के एमडी नीरज खैरवाल सहित सभी निदेशक सम्मिलित हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बोर्ड में क‌ई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। बोर्ड बैठक में सबसे ज्यादा प्रभावित फैसला महिलाओं, यात्रियों एवं सड़क सुरक्षा को देखते हुए लिया गया। जिसके मुताबिक उत्तराखण्ड रोडवेज की सभी बसों में सीसीटीवी तथा जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी। इतना ही नहीं यात्रियों की सुगमता के लिए यात्री टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग रेड बस, मेक माय ट्रिप, पेटीएम, एमेजॉन, आईआरसीटीसी और गो-ईबिबो के माध्यम से करने के साथ ही उन्हें बस ट्रेकिंग की सुविधा देने का भी फैसला इस बैठक में लिया गया। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की ओर से हेल्पडेस्क और 24 घंटे का आधुनिक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *