जबतक केंद्र में मोदी जी व यूपी में योगी जी हैं, बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता: साक्षी महाराज

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को उन्नाव जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बीएसपी और सपा पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा की यात्रा पर बोलते हुए कहा की उनकी पार्टी स्वतंत्र है. अखिलेश यादव जी साइकिल यात्रा निकालें, तीर्थ यात्रा निकालें, हमको कोई परेशानी नहीं है. बीजेपी सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी लोकप्रिय पार्टी है. जबतक केंद्र में मोदी जी व यूपी में योगी जी बैठे हुए हैं, तबतक केंद्र व प्रदेश में हराने का यह सपना सच नहीं हो सकता है.
‘बीजेपी भारी बहुमत से दर्ज करेगी जीत’
Basically erectile dysfunction is prescription cialis usa a disorder where a man faces problem while his erection. Despite exceptional buy viagra in india reviews, other health professionals tell their patients to undergo psychiatric help. All the products of this company are approved by UK and World Health Organization (WHO), Food and Drug Administration, Department of Health, Canada and US; viagra online Medicines and Healthcare products Regulatory Agency (MHRA).Consumer satisfaction is the main aim of this firm as they are providing the drug in cheap rate but the medicine is trustworthy and responsible. Consumption procedure of this drug should be followed as doctor has directed the on line cialis click that patient to use.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा की भारतीय जनता पार्टी इस बार और ज्यादा भारी बहुमत से जीतेगी. वहीं साक्षी महाराज ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, समाजवादी पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई बीमार होगा हम देखने जाएंगे. सांसद साक्षी महाराज ने स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्र देव जी ने बहुत अच्छा काम किया जो मुलायम सिंह जी को देखने गए. साथ ही सपा पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव थोड़ी नहीं है जो कल्याण सिंह दुनिया से चले गए हैं और अर्थी पर दो फूल चढ़ाने भी नहीं गए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह बीमार मुलायम सिंह को देखने गए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.
बीएसपी के ब्राम्हण सम्मेलन पर कसा तंज
बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन पर भी बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बहुत समझदार हैं. चुनाव के टाइम तो सभी को ब्राह्मण याद आते हैं. सांसद साक्षी ने दावा करते हुए कहा कि अब तक जो मैं कहता रहा हूं, जो आज कहा वह सत्य होता आया है. सांसद साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के पास जितनी सीटें अभी हैं, उससे ज्यादा बढ़ने वाली हैं, एक भी घटने वाली नहीं हैं.
