October 6, 2025

उत्तराखंड रोजगार समाचार: लोक सेवा आयोग ने निकाली 154 रिक्त पदों पर भर्ती, यहां मिलेगी हर जानकारी

0

जानकारीउत्तराखंड के लोक सेवा आयोग ने शुरू की 154 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया, 21 सितंबर तक करें आवेदन-

बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सरकारी नौकरी प्राप्त करने का शानदार मौका ले कर आई है। जी हां, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 154 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो बिना देरी के आवेदन करें। सभी रिक्त पद विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक अभियंता और ऊर्जा विभाग के अंतर्गत सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन होंगे और 21 सितंबर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन शुल्क भी 21 सितंबर तक जमा होगा

बता दें कि कुल 154 रिक्त पदों में ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (उत्तराखंड जल संस्थान), ऊर्जा विभाग लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट बनेगी और लिस्ट में सिलेक्टेड कैंडिडेट की विभिन्न पदों पर जॉइनिंग होगी। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक ही होनी चाहिए। इसी के साथ अधिकतम आयु सीमा में 1 साल की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

generic brand viagra We need to give equal attention to both. People do not have to wait order viagra online anxiously to send and receive the signals that are required for an erection. Read cialis pills online a few reviews to understand what people have to say about a particular brand and formula before purchasing it. Men always find pleasure in satisfying his fair sex with the maximum unica-web.com viagra generic online performance.
 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *