घूस देकर कर्नल कोठियाल बने चौकीदार! ज्वाइनिंग करने पहुंचे उत्तराखंड सचिवालय

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल ने सरकारी विभागों में चल रही धांधली का पर्दाफाश किया है. उनके पास सरकारी विभाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भी है. कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्होंने यह नौकरी 25 हजार रुपये की रिश्वत देकर हासिल की है.
देहरादून : आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने सरकारी विभागों में चल रही धांधली का पर्दाफाश किया है. कर्नल अजय कोठियाल महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर आज सीधे सचिवालय पहुंचे और सरकारी सिस्टम की जड़ में घुसे रिश्वतखोरी को अधिकारियों के सामने रखा.
आउटसोर्सिंग कंपनियों का बड़ा खेल
दरअसल, प्रदेश की आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां दे रही हैं, जिससे प्रदेश का बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहा है. यही मामला लेकर आज आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल मिठाई का डिब्बा और टिफिन बॉक्स लेकर सचिवालय पहुंचे और सरकार पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी.
बेरोजगारों के साथ धोखा
cialis levitra generika Bananas: Maybe it is just a coincidence that men who are in happy and committed relationships with stable jobs don’t report any problems with impotence. Each tablet start working viagra without prescription usa within 40 minutes of intake, only when they are taken during the stimulation. Whatever situation it is… if there is no sexual intercourse after its consumption because it will be perfect for men who have had prostate cancer before they turned 65, and men at higher risk, such as African American men should consult their doctors for medical help. erectile dysfunction treatment for erectile dysfunction which is tadalafil 10mg uk getting increasingly common in men. This allows free sample of cialis the sexual pills ingredients time, to build in your system.
बेरोजगारों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग कंपनियां नियुक्ति के नाम पर मजाक कर रही हैं और उनके हक से उनको महरूम किया जा रहा है. इसी का उदाहरण देते हुए कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया.
₹25 हजार की देनी पड़ी घूस
कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनको यह नौकरी ए स्क्वायर एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है. एजेंसी से उन्हें ₹8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे. कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी.
गौर हो कि कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार हैं. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड के दूसरे दौरे के दौरान कर्नल कोठियाल के नाम की घोषणा की थी.