इस युवा लड़कीने अपने पिता की उम्र के पुरुष से की शादी, वजह सामने आई तो हेरान रह गए लोग। देखे तस्वीरें

इस युवा लड़कीने अपने पिता की उम्र के पुरुष से की शादी, वजह सामने आई तो हेरान रह गए लोग। एक तरह से जब शादी की बात आती है तो कहा जाता है कि पति-पत्नी की उम्र में कई साल का अंतर शुभ माना जाता है। इसका कारण यह है कि इससे पति-पत्नी एक-दूसरे को आसानी से समझ सकते हैं। लेकिन अगर हम ऐसी टेडी जोड़ी देखें तो हमें बहुत हैरानी होती है।
ऐसे में हम किस्मत का खेल समझते हैं और खामोश हो जाते हैं। लेकिन अगर पति-पत्नी की उम्र का अंतर बेटी की उम्र के रूप में पाया जाए,तो बहुत भ्रम होता है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर फ़िलहाल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग ने अपनी आधी उम्र की लड़की से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर दुनियाभर से तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लड़का कौन है जिसने खुद से 40-45 साल छोटी लड़की से शादी कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई लोगों ने दावा किया है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि अपोलो अस्पताल के निदेशक राजेश कुमार हिम्मत्संगका है। लेकिन मैं आपको बता दूं- हकीकत कुछ और है।
So you should be careful enough while consuming buy levitra online check it out the drug that can help in enhancing the affectivity and can degrade the adverse reactions. What is Kamagra? Known as sildenafil citrate, it is an djpaulkom.tv cialis line prescription effective sildenafil citrate remedy that makes the erection to happen and that is proper blood flow to the male organ of reproduction. It can be increased to a maximum or minimum on the basis of effectiveness ordering viagra without prescription and tolerance. Once you have the correct viagra doctor free knowledge of dosages of Kamagra then it becomes very simple to treat.
आपको बता दें कि अगर इस पूरे मामले की जांच की जाए तो तस्वीर में दिख रहा बूढ़ा असम का एक बड़ा बिजनेसमैन है. उसका नाम राजेश कुमार हिम्मत्संगका है। लेकिन वह अपोलो हॉस्पिटल के डायरेक्टर बिल्कुल भी नहीं हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम राजेश कुमार है. 1987 में उन्हें हिम्मतसांगका ऑटो एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उनका कारोबार संभाल रहे थे।
बता दें कि जब राजेश कुमार से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा है. लेकिन यह उनकी निजी जिंदगी का फैसला है। राजेश कुमार हिम्मत्संगका ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद आधी उम्र की लड़की से शादी करने का फैसला किया। लेकिन कई लोगों ने शादी का विरोध भी किया। लेकिन राजेश कुमार लोगों के विरोध से प्रभावित नहीं हुए।