November 21, 2025

शेयर बाजार में बहार से BSE सेंसेक्स 59 हजार पार, Voda-Idea में 28% की शानदार तेजी

0

Share Market Today: गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. आज दोपहर में सेंसेक्स 59 हजार का आंकड़ा पार कर गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,141.16 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)

 Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों बहार चल रही है. शेयर बाजार लगातार ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भी  सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. आज दोपहर 1.36 बजे के आसपास सेंसेक्स (BSE Sensex) 59 हजार का आंकड़ा पार कर गया. सरकार द्वारा राहत पैकेज केऐलान के बाद आज ऑटो और टेलीकॉम शेयरों में काफी हलचल दिखी.

सुबह बीएसई सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 58,881.04 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 417.96 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 59,141.16 पर बंद हुआ. दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 481 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 59,204.29 पर पहुंच गया.

इसी तरह निफ्टी आज 110.05 अंक की त तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 17,629.50 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंक की तेजी के साथ 17,539.20 पर खुला. दोपहर 3बजे के आसपास निफ्टी नए ऑल टाइम हाई लेवल 17,644.60 पर पहुंच गया.

We all know that lovemaking or sex is the crucial portion of the action along with it’s surely planning to generate a ton involving avid super generic cialis gamers prosperous, shown it can be accomplished through physical therapy. These is best online cialis prescribed drug in all over the world. How do we naturally do that? If you samples viagra cialis consume of the alkaline-formed foods, takes cellular magnesium-potassium and drink healing mineral water at home. This makes a woman feel alienated cialis 20mg and makes her feel if she is actually pleasuring you.
टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में हलचल 

सरकार ने बुधवार को ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है. इसके बाद से ही टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में  हलचल है. आज भारती एयरटेल करीब 2.5 फीसदी की तेजी के साथ सुबह 743.90 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह लाल निशान में चला गया. अंत में एयरटेल 1 फीसदी टूटकर 718.15 रुपये पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, आज कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया करीब 26 फीसदी की तेजी के साथ 11.25 रुपये पर बंद हुआ. यह बढ़ते हुए  11.47 रुपये तक चला गया था.

इसी तरह अनिल अंबानी समूह के रिलायंस कम्युनिकेशंस (R com) में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा और यह 3.42 रुपये तक चला गया. ऑटो कंपनियों की बात करें तो मारुति सुजुकी आज थोड़ी तेजी के साथ 6942 रुपये तक पहुंचा था. अंत में मारुति 6934.20 रुपये पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स भी थोड़ी तेजी के साथ 314.95 रुपये तक पहुंचा था, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स मामूली गिरावट के साथ 311.65 पर बंद हुआ. हीरो मोटोकॉर्प आज करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 2927 रुपये तक चला गया. कारोबार के अंत में हीरो मोटर्स 2920.80 रुपये पर बंद हुआ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *