शहर में सार्वजनिक जगहों पर घूमते लोगों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, AMC ने किया अनिवार्य
अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की खुराकें देने के अभियान चलाए हुए हैं। यहां अब अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के सार्वजनिक जगहों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत अब सभी लोगों को अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जो लोग सार्वजनिक जगहों खड़े दिखेंगे या घूमते नजर आएंगे..उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के लिए पूछा जा सकता है।
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य
अहमदाबाद नगर निगम पार्क के निदेशक जिग्नेश पटेल ने आज कहा कि, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने शहर के सार्वजनिक जगह जैसे सभी पार्कों, कांकरिया लेकफ्रंट, रिवरफ्रंट आदि जगहों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है। अब लोग ये जान लें कि अगर किसी के पास सर्टिफिकेट नहीं होगा तो उन्हें इन सब जगहों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
In addition, managers are expected to cialis online attend a number of special-topic institutes during the year. For the latter, many success stories can testify to the effectiveness of products/tablets relating to the brand pill after the patent expires. cheapest tadalafil There are a number of benefits to the users not to take viagra uk sale nitrates with medicine. So buy sildenafil viagra see address patients can take a continuous treatment without worrying about the cost.
राज्य में वैक्सीनेशन साढ़े 5 करोड़ पार
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा दावा किया। विभाग की ओर से कहा गया कि, अब तक राज्य में 3 करोड़ 96 लाख 66 हजार 719 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 1 करोड़ 63 लाख 68 हजार 592 लोगों को दूसरी खुराक सहित कुल 5.59 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई भी दी है।
16 जनवरी को हुई थी शुरुआत
बता दें कि, गुजरात में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों की संख्या 5.57 करोड़ है और सरकार कह रही है कि, इनमें से ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक ही दिन में यहां 23.68 लाख लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, शनिवार को 4.81 लाख को टीका लगाया गया। रविवार को भी लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह अब तक राज्य में साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सरकार का यह भी कहना है कि, राज्य की 30 फीसदी आबादी को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी है। गुजरात से ज्यादा महाराष्ट्र में 2 करोड़ आबादी को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।