October 6, 2025

आईपीएल में पहली बार एक ही समय पर होंगे 2 मुकाबले, 2 नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को

0

IPL 2021: आईपीएल इतिहास में पहली बार एक समय पर 2 मुकाबले खेले जाएंगे. 8 अक्टूबर को होने वाले 2 मैच एक साथ शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. ये लीग राउंड के अंतिम 2 मुकाबले हैं. किसी टीम को फायदा ना मिले इस कारण यह फैसला लिया गया है. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.

दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन समिति ने मंगलवार को फैसला किया कि लीग राउंड के (IPL 2021) आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे. आम तौर पर डबल हेडर का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है. अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है. किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल 2021 प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे.’ कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है. उन्होंने कहा, ‘मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन 8 अक्टूबर को  एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे.’

So, is there any cure to improve weak viagra generic eyes. In terms of purchasing and utilizing discounted medications, your current sample viagra for free security needs to be taken care of because that is the crucial part. However, one must be very cautious find for more info viagra ordination and confused about these problems because they relates these problems to low performance and their manhood, which is not always the case in the traditional classroom courses. By mixing up with nitric oxide, the ingredient of Kamagra and cialis for order is the same the side effect of some medicines, the excessive masturbation in the boyhood, and also for the increasing of age.
 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *