काम की बात: क्या आपको पता है Gmail और Email के बीच का अंतर? अगर नहीं तो जान लीजिए आज

हम सभी गूगल की कई सेवाओं का रोजाना उपयोग करते हैं। फिर चाहे वो गूगल मैप हो, जीमेल हो या कुछ और। इन सब के बीच कभी आपके भीतर भी ये सवाल जरूर उठा होगा कि जीमेल और ईमेल में फर्क क्या होता है? हम अक्सर इन दोनों को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है? हालांकि एक समय हुआ करता था जब किसी दूसरे व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने में कई दिन बीत जाते थे। बीते कुछ दशक में ऐसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उभर कर सामने आएं, जिन्होंने सूचना क्षेत्र को ही बदल के रख दिया है। इसी वजह से आज का आधुनिक दौर सूचना क्रांति का दौर है। अब तो कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं, जो पल भर में आपके द्वारा भेजी गई सूचना किसी और तक पहुंचा देते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कि जीमेल और ईमेल के बीच में क्या अंतर होता है?
आपको बता दें कि ईमेल का अर्थ स्टैंड फॉर इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करके मैसेज को भेजते हैं, तो वह ईमेल कहलाएगा। ये एक एड्रेस होता है जैसे XYZ123…। इस एड्रेस का इस्तेमाल हम सूचना को भेजने के लिए करते हैं। हालांकि जिस माध्यम से हम सूचना को भेजते हैं उसका पता भी हमें इसके साथ जोड़ना होता है।
Kamagra is very important as this medicine can be bought from online drug store to help you out. buy sildenafil appalachianmagazine.com Top of the line sildenafil side effects innovation is utilized at these mental social insurance focuses with the most recent treatment for the neurological, psychiatric furthermore numerous different issues. Because our subconscious holds the viagra levitra key to our emotions and habits, hypnosis can be a highly effective method for treating disease. But when you order your prescriptions online, you don’t have to speak to a doctor or pharmacist, get a prescription, wait in queues, only get a limited amount of treatment at a time etc. cheapest levitra http://appalachianmagazine.com/author/appalachianmagazine/page/60/? levitra are manufactured by Eli-Lilly Pharmaceutical Company and contain the active ingredient tadalafil. cheapest levitra not only treats ED by increasing blood circulation in the reproductive organs and makes it active.
Gmail
वहीं बात अगर जीमेल की करें तो ये ईमेल के मैसेज को भेजने का कार्य करता है। इसे आप इस उदाहरण से समझिए हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @gmail.com लगा हुआ होता है। इससे ये पता लगता है कि हमारे उस मैसेज को भेजने का काम गूगल कर रहा है।
वहीं अगर हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @outlook.com लगा हो, तो हमारे मैसेज को माइक्रोसॉफ्ट भेजने का काम कर रहा है। ऐसे में जीमेल हमारे मैसेज को भेजने का काम करता है। वहीं ईमेल हमारा पता होता है।