Flipkart सेल: 25 हजार से कम में ऐसे खरीदें Google का शानदार स्मार्टफोन

Flipkart पर फिर से नई दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है. फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. आज यानी 28 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 3 नवंबर तक जारी रहेगी.
Flipkart पर फिर से नई दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है. फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. आज यानी 28 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 3 नवंबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. फिलहाल हम यहां आपको Google Pixel 4a पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 4a को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि, इस कीमत में दूसरे ऑफर्स भी शामिल होंगे. बिना बैंक डिस्काउंट ग्राहक इसे 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे. फोन की वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है. यानी बिना बैंक डिस्काउंट भी ग्राहकों को इस फोन पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है.
The second reason why people use an order cheap cialis online pharmacy to buy anti ED drugs with greater privacy. You will be able to satisfy her enormously in bed. on line levitra https://pdxcommercial.com/oregon-tech-doldrums-job-growth-flatlines/ online viagra order Compare it to other alternatives There are a number of alternatives available to cure all type of erection problems with much care, less time and safety as well. Therefore if you are searching viagra brand online for the fountain of youth.
फ्लिपकार्ट द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 1,250 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में फोन की कीमत घटकर 24,749 रुपये हो जाएगी. वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. इससे फोन की कीमत 25,000 रुपये तक हो जाएगी.
साथ ही एलिजिबल डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के प्रीपेड ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. ऐसे में फोन की कीमत घटकर 23,999 रुपये हो जाएगी. यानी संभव है कि SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहक अगर प्रीपेड ट्रांजैक्शन से फोन खरीदें तो उन्हें दोनों ऑफर का फायदा मिले. हालांकि, हमने कोशिश नहीं की है. इन सबके अलावा फ्लिपकार्ट से Pixel 4a को खरीदने पर ग्राहक Pixel Buds A को 6,999 रुपये में भी खरीद पाएंगे.
Google Pixel 4a के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 5.81-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 12.2MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और 3140mAh की बैटरी के साथ आता है.