उत्तराखंड सत्ता संग्राम 2022: पीएम मोदी के दौरे के जवाब में देहरादून आएंगे राहुल गांधी, इस दिन होगी रैली
Uttarakhand Election 2022: बांग्लादेश निर्माण के दौरान युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित रैली के लिए परेड ग्राउंड का चयन किया गया है। पार्टी की ओर से इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन कर दिया गया है। इससे पूर्व स्थान चयन के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित दूसरे नेताओं ने रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड का भी मुआयना किया। आखिर में परेड ग्राउंड का चयन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में राहुल गांधी की रैली
रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को दिनभर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में राहुल गांधी की रैली 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित करने जा रही है।
बांग्लादेश निर्माण के दौरान युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्य में चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा होगा।
Its goal is pdxcommercial.com on line levitra to foster advancements in physical therapy with the use of hands-on techniques accompanied with advanced methods or technology that can rid our body of soreness right away. Muira Puama includes viagra overnight usa a phytochemical called lupeol and fatty acids, essential oils, plant sterols, and triterpenes. A large percentage of bulimics will viagra price uk need to learn the way to switch off your mind from any incident that’s arising anxiety in you. Night Fire capsule is the best option lowest prices cialis for enhancing weak ejaculation.
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि नौ दिसंबर को विधानसभा में सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आठ दिसंबर को सीएलपी की बैठक भी है, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे। इसी दौरान राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर निर्णायक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा रविवार को रैली की तैयारियों को लेकर स्थान चयन के साथ प्राथमिक मुद्दों पर बातचीत की गई, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
भाजपा जल्द शुरू करेगी जन आशीर्वाद यात्रा और विजय संकल्प रैली
आगामी चुनाव को लेकर भाजपा जल्द ही प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा और विजय संकल्प रैली निकालेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां कर ली है। अगले सप्ताह देहरादून से इन यात्राओं का शुभारंभ किया जाएगा। यात्राओं के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथ रवाना किए जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए पार्टी अगले सप्ताह से दो बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद रैली और विजय संकल्प रैली निकाली जाएगी। इसके लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक यात्रा रथ तैयार किए जा रहे हैं। इन यात्राओं के दौरान चुनावी घोषणा पत्र पर लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसी माह पार्टी के युवा, महिला, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति जनजाति, ओबीसी अन्य मोर्चा व प्रकोष्ठ के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊं में रैली आयोजित होगी।
