Uttarakhand: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन
चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों में अनारक्षित श्रेणी के कुल 141, अनुसूचित जाति 70, अनुसूचित जनजाति 11, अन्य पिछड़ा वर्ग 38, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 27 पद शामिल हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 287 और नए डॉक्टर मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।
