तेलंगानाः सीआरपीएफ में तैनात कांस्टेबल ने चलाई एसआई पर गोली, फिर खुद को उड़ाया
अभी तक घटना की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि दोनों के बीच पहले से कोई विवाद तो नहीं चल रहा था।
हैदराबाद के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव में रविवार को सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने एसआई को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गंभीर हालात में आरोपी हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना यहां के सीआरपीएफ कैंप में घटी है। घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। जवानों ने इसकी जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। हेड कांस्टेबल द्वारा गोली चलाने से एसआई की मौके पर ही मौत हो गई।
In such cases the couple without prescription viagra should go and visit their office if you wanted. People are facing many issues with their partner levitra pills for sale both sexually and emotionally. It lowers tadalafil india one’s stamina and deteriorates the existing symptoms of depression. Every one of us experience anxiety and we know what it is that the pancreas tab viagra Full Article does.
हालांकि, अभी तक घटना की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि दोनों के बीच पहले से कोई विवाद तो नहीं चल रहा था।