November 21, 2025

Home राज्य / उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Election 2022: बीजेपी में शामिल होने के बाद आई अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

0

UP Election 2022: Aparna Yadav's first reaction came after joining BJP, know what she said?

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं.

अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं. काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया.

लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ चुकी हैं अपर्णा यादव
बता दें कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.
L-Arginine, an amino-acid, helps the body release nitric oxide that enables those living at high altitudes to develop increased stamina and speed over those at lower altitudes, and find more world records buy cialis soft seem to be broken during athletics meetings, such as Olympic Games, held at high altitudes. The simplest are talking therapies, such as cognitive dysfunction, by protecting and online viagra repairing the brain cells. Turn on your desktop or viagra 25mg laptop and check out the online parent taught driver Ed course as a popular one. Basically it is a bacterial tadalafil uk infection that affects the prostate glands and sex glands.

पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

साल 2011 में हुई थी अपर्णा की शादी
अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है. अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी. दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *