Uttarakhand Election 2022: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री Harak Singh Rawat की BJP से कैसे हो गई विदाई, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Harak Singh Rawat Expelled From BJP Inside Story: उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता हरक सिंह रावत को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वे कोटद्वार विधानसभा से विधायक हैं. हरक सिंह इस बार कोटद्वार विधानसभा सीट को बदलने को लेकर पार्टी पर दबाव बना रहे थे. इसके पीछे की वजह दरअसल कुछ और थी. कोटद्वार से कांग्रेस के नेता सुरेंद्र सिंह नेगी चुनाव लड़ते आए हैं. सुरेंद्र सिंह नेगी की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी है. साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह नेगी ने उस समय के भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भुवन चंद खंडूरी को हराया था.
भाजपा ने 2012 का विधानसभा चुनाव खंडूरी के नाम पर ही लड़ा था और “खंडूरी है जरूरी” का नारा भी दिया था. खंडूरी को हराने के बाद सुरेंद्र सिंह नेगी कांग्रेस की विजय बहुगुणा सरकार में मंत्री भी बनाए गए, लेकिन साल 2017 में मोदी लहर में कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को हरक सिंह रावत ने हरा दिया था. लेकिन साल 2022 में समीकरण बदल चुके हैं जानकारों का मानना है कहीं ना कहीं हरक सिंह रावत को कोटद्वार सीट से खतरा नजर आ रहा था. हरक सिंह रावत के कोटद्वार सीट बदलने की एक अहम वजह यह भी मानी जाती है
सूत्र बताते हैं हरक सिंह रावत केदारनाथ से टिकट मांग रहे थे. केदारनाथ सीट से भी हरक सिंह रावत का विरोध भाजपा में हो रहा था. एक वक्त में हरक सिंह रावत की करीबी रहीं शैला रानी रावत जो साल 2012 में कांग्रेस से केदारनाथ की विधायक थी बाद में हरक सिंह रावत के साथ ही भाजपा में आ गई थी और केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल ये दोनों खुद केदारनाथ में हरक सिंह रावत को बाहरी बता कर उनका विरोध कर रही थी. पार्टी के ऊपर इसको लेकर भी दबाव था. सूत्र यह भी बताते हैं कि इतने सबके बावजूद भी हरक सिंह रावत को भाजपा केदारनाथ से चुनाव लड़ने को तैयार थी.
Almost every air handler that ensures delivery of cool coolant and absorption of hot air from home has a http://appalachianmagazine.com/invite-the-travel-bloggers/ generic viagra buy coiling structure. Being a very sensitive issue, in many cialis side effects cases, the condition of ED remains untreated. The Kamagra oral cheap viagra without prescriptions jelly medicine is to be consumed with the help of water and try to take it easy, that can and then let the penile for being engorged body and that is precisely how the impotence is made. He dribbles mucus and snot, and is very frightening. find out for info cialis pills for sale
लेकिन हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन विधानसभा से टिकट दिलवाने के लिए दबाव बना रहे थे. इसका विरोध लैंसडाउन से भाजपा के विधायक दिलीप रावत काफी जोर-शोर से कर रहे थे. दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वन विभाग में हो रहे घोटाले को लेकर बाकायदा चिट्ठी लिखी थी. वन मंत्रालय खुद हरक सिंह रावत के पास है.
हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने के कयासों को बल तब मिला जब हरक सिंह रावत के करीबी मानी जाने वाली सोनिया आनंद रावत कांग्रेस में शामिल हो गई. सोनिया अमरावत हरक सिंह की करीबी मानी जाती हैं जब वह कांग्रेस में शामिल हुई तभी से लोग अनुमान लगाने लग गए थे कि हरक सिंह रावत भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
