व्यासी जल विद्युत परियोजना: बांध को पानी से भरने का कार्य अंतिम चरण में पहुंचा, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा उत्पादन
बिजली उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश में मील का एक नया पत्थर साबित होने वाली व्यासी जलविद्युत परियोजना के लिए बनाए गए डैम में पानी भरने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। 120 मेगावाट की यह जल विद्युत परियोजना प्रदेश को बिजली की समस्या से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यमुना नदी पर ग्राम जुड्डों में बनकर तैयार हुए व्यासी बांध की झील में पानी भरने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। पानी का स्तर बढ़ने के साथ ही डूब क्षेत्र में आए लोहारी गांव में सोमवार को पानी आ गया है। शाम लगभग तीन बजे से गांव में पानी भरना शुरू हो गया था। इसके बाद लगातार बढ़ते जलस्तर ने गांव के मकान, गौशाला, खेत-खलिहानों व पार्क आदि को अपने आगोश में ले लिया। उधर, परियोजना के अधिकारियों का दावा है कि देर रात तक डैम के लिए निर्धारित जलस्तर की मात्रा को सुनिश्चित कर लिया जाएगा।
All forms of Kamagra offer equal levitra discount treatment. ED is caused by several physical and psychological causes contribute generico levitra on line to the development of erectile dysfunction, or ED. The drug is carried in yellow strip and bags. viagra india prices Generic drug is a cheap pill synthesized identically to the brand pill after tadalafil tab the patent expires.
