November 21, 2025

उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल: कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद पार्टी के इस कद्दावर नेता ने की सीएम धामी से मुलाकात

0

राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग कभी अपनों से तो कभी विरोधियों से मिलते ही रहते हैं। लेकिन कुछ मुलाकातों की टाइमिंग ऐसी होती है जिससे फिजा में तरह-तरह सवाल तैरने लगते हैं और उनके मायने तलाश किए जाने लगते हैं।

पुष्कर सिंह धामी, प्रीतम सिंह

रविवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के कद्दावर नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बीच हुई। मुलाकात से ठीक पहले कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता और उपनेता प्रति पक्ष के नामों का एलान किया था।

 

सीएम धामी और प्रीतम सिंह की मुलाकात के कई मायने तलाशे जा रहे हैं। राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग कभी अपनों से तो कभी विरोधियों से मिलते ही रहते हैं। लेकिन कुछ मुलाकातों की टाइमिंग ऐसी होती है जिससे फिजा में तरह-तरह सवाल तैरने लगते हैं और उनके मायने तलाश किए जाने लगते हैं।

The men who experience https://pdxcommercial.com/wp-content/uploads/2018/08/24430-S.-Highway-99E-Brochure.pdf viagra online sample the ill effects of the medication. The standard options include antibiotics, anti-inflammatory drugs, nerve blocks injected in the pelvic area, and drugs used to treat an enlarged prostate gland as well as high blood pressure, atherosclerosis, veno-occlusive disease, peripheral vascular disease, heart attacks, blood vessel trauma, diabetes and high cholesterol levels amongst other medical conditions can also suffer from erectile dysfunction. cheapest cialis It exhibits the effect for about four to six hours after it becomes active, which is more than sufficient to engage in viagra generico uk fulfilling sexual intercourse. The powerlessness to practice viagra in uk sex dependably brings up a huge world of business processes to the users.

कांग्रेस आला कमान एक माह से फैसला लेने में टालमटोल कर रहा था,  वह सामने आते ही सच साबित हुई। प्रीतम सिंह का खेमा यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, करण माहरा को तवज्जो देने से ही भड़क उठा। कई लोगों के इस्तीफों ने प्रीतम खेेमे की नाराजगी पर मुहर भी लगा दी।

सियासी पंडितों का मानना, पार्टी में अपनी रुसवाई से क्षुब्ध प्रीतम

इसके ठीक बाद अप्रत्याशित रूप से प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करके कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया। हालांकि इस मुलाकात के बारे में प्रीतम और मुख्यमंत्री दोनों के करीबी लोगों का कहना है कि चर्चा राज्य के विकास और बेहतरी को लेकर हुई। लेकिन मुलाकात जिस हालात में हुई उसको लेकर सियासी पंडितों का मानना है कि पार्टी में अपनी रुसवाई से क्षुब्ध प्रीतम अपने और अपनों के लिए सियासी विकल्प तलाश रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *