ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से मिलेगा छुटकारा: रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेगी सिक्स लेन एलिवेटेड रोड, पढ़िए क्या होंगे परियोजना के फायदे
देहरादून शहर में आबादी के बढ़ते दबाव और यातायात का समस्या के समाधान के लिए मुख्य सचिव ने पिछले दिनों सिक्स लेन एलिवेटेड सड़क की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि यह सड़कें देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी।

ट्रैफिक के लगातार बढ़ते दबाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रदेश सरकार राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। लोनिवि के अधिकारियों ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के सामने प्रस्तावित परियोजना की फीजिबिलिटी स्टडी (संभावना अध्ययन) का प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
It detects and annihilates viruses so as to keep the system in a good working condition. levitra without prescription http://cute-n-tiny.com/cute-animals/baby-squirrel-eating/ Side affects associated with ACE inhibitors are lingering cough, headaches, chest pains and even kidney viagra cost in canada disease. It’s necessary to consult a psychological doctor and get enlightened from their spouses if male patients have anxiety 100mg viagra online sexual impotence. Parents should make sure that children and pets stay away from this sildenafil tab tablet.
राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे नदियों के आसपास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
