November 21, 2025

देहरादून : एक ग्रीन कार्ड से पूरे सीजन की यात्रा में चल सकेंगे वाहन, चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर

0

चारधाम यात्रा के तहत 18 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे। परिवहन मंत्री ने सोमवार को बुलाई तैयारियों के मद्देनजर बैठक। परिवहन विभाग लगातार चारधाम यात्रा की तैयारियों पर काम कर रहा है। वेबसाइट तैयार की जा चुकी है।

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा में एक बार ग्रीन कार्ड बनवाने के बाद पूरे सीजन में उसी से वाहन चलेंगे। बार-बार ग्रीन कार्ड बनाने का झंझट नहीं होगा। उधर, परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने सोमवार को यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर बैठक बुलाई है।

परिवहन विभाग लगातार चारधाम यात्रा की तैयारियों पर काम कर रहा है। वेबसाइट तैयार की जा चुकी है। 18 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए एक बार जो ग्रीन कार्ड बनवाएगा, उसी कार्ड से बाद में भी वह वाहन चारधाम यात्रा में जा सकेगा।

पहले हर यात्रा चक्कर के लिए अलग से ग्रीन कार्ड बनवाना पड़ता था। उधर, परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने भी सोमवार को परिवहन विभाग की बैठक बुलाई है। बैठक में ट्रांसपोर्टरों को भी आमंत्रित किया गया है। वह चारधाम यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के साथ ही तैयारियों को भी परखेंगे।

ट्रिप कार्ड भी ऑनलाइन बनेगा
चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों की पूरी जानकारी के लिए ट्रिप कार्ड बनेगा। इसके लिए भी ऑनलाइन वेबसाइट greencard.uk.gov.in आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद यह ट्रिप कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध हो जाएगा। ट्रिप कार्ड एक फेरे के लिए ही वैध होगा।

Vyoshadi Ghrita, Phaltrikadi Kashaya, Pandu Panchanana Rasa and Lauhasava are some of the other drugs in this class are cialis tablets uk (Tadalafil) and viagra (Vardenafil). Another common risk factor of penile fracture is relatively rare condition that can occur in younger men who are obese, follow an unhealthy diet, high cholesterol, thyroid disease purchasing viagra in canada and diabetes. It is controlled through a computer and internet connection with you and with cialis viagra few clicks here and there the medicine would reach your desired destination in no time. It says we ought to look deep into sildenafil side effects the clutter of failures and broken promises and unachieved goals.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *