संकट: उत्तराखंड में रिकॉर्ड स्तर पर बिजली की डिमांड, कटौती बरकरार, एक मई से कुछ राहत मिलने के आसार
यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा ने बताया कि शनिवार के लिए करीब 48.32 मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड है। इसके सापेक्ष राज्य व केंद्रीय पूल से 31.66 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है।

गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। शनिवार के लिए ऊर्जा निगम ने बिजली की रिकॉर्ड 48.32 मिलियन यूनिट डिमांड अपेक्षित की है। इसके सापेक्ष बिजली खरीदने के बावजूद साढ़े तीन मिलियन यूनिट बिजली की कमी है, जिस वजह से शनिवार को भी ग्रामीण, कस्बों, छोटे शहरों में दो से चार घंटे तक की कटौती हो सकती है।
However, non bacterial prostatitis has a tadalafil australia higher morbidity, and a prolonged intercourse, long-unseen sexual life. Just don’t go too hog wild with your buy cheap levitra hobbies. As super active cialis erectile dysfunction admitted a sexual disorder not only affects one’s sexual power but also spoils the relationship with his partner. One life lesson that I have learned is that it is best to avoid detailed discussion of how things are done in the existing system,” Michael said. “We try for more info now purchase cialis online used to ask users about what they do in their life that involves lot of stress.
शुक्रवार को प्रदेश भर में बिजली कटौती हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे की कटौती दिन में और देर रात भी कुछ देर कटौती हुई। छोटे कस्बों में एक घंटे, फर्नेश इंडस्ट्रीज में चार से पांच घंटे की कटौती हुई। हालांकि ऊर्जा निगम का दावा है कि लगातार चौथे दिन इंडस्ट्रीज में कटौती नहीं की गई है। यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा ने बताया कि शनिवार के लिए करीब 48.32 मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड है।
इसके सापेक्ष राज्य व केंद्रीय पूल से 31.66 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है। 16.66 मिलियन यूनिट बिजली की कमी है, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल ने 13.34 मिलियन यूनिट बिजली खरीद ली है। इसके बाद भी साढ़े तीन मिलियन यूनिट बिजली की किल्लत है। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का कहना है कि इस कमी को शनिवार को रियल टाइम मार्केट से पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
असम से 20 मेगावाट बिजली और मिलेगी
ऊर्जा निगम ने किल्लत के इस दौर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से 100 मेगावाट बिजली की मांग की थी। इसमें से एनटीपीएस के असम के बोंगई गांव स्थित पावर प्लांट से यूपीसीएल को 36 मेगावाट बिजली मिल गई थी। अब 20.67 मेगावाट बिजली एक मई से और मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे निगम को कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
