चामोली: निजमुला घाटी स्थित खाई में गिरा मैक्स वाहन, दो लोगों की मौत, नौ घायल
निजमुला घाटी के ईराणी गांव के लोग केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चर चलाने व अन्य काम करने के लिए रविवार को घर से निकले। गाड़ी में सवार होकर कुछ दूर आगे बढ़े थे कि वाहन खाई में जा गिरी।

केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चर चलाने के लिए निकले पाणा और ईराणी गांव के लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई, जबकि चालक सहित नौ लोग घायल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े खच्चर चलाने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में केदारनाथ जाते हैं। रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले। रास्ते में उन्हें एक मैक्स वाहन मिला, जिसमें 10 युवक सवार होकर चमोली के लिए निकले। जबकि उनके कुछ साथी घोड़े खच्चरों को लेकर पीछे से पैदल आ रहे थे। इन युवाओं को चमोली पहुंचकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था करनी थी। लेकिन कुछ किमी चलने के बाद गाड़ी गांव के पास दोपहर करीब डेढ बजे मैक्स खाई में जा गिरी।
