November 21, 2025

Chardham yatra : बारिश के बाद भी तीर्थयात्रियों की संख्या में नहीं कमी, अब तक 22 लाख कर चुके चारधाम के दर्शन

0
तीन मई को गंगोत्री में तीन मई से आज तक 3,89,191 और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से आज तक 2,98,706 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,05,375 है। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 6,87,897 है।

चारधाम यात्रा 2022

चारधाम यात्रा में अभी तक 21 लाख 93 हजार 272 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। बारिश के बाद भी तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि आठ मई से शनिवार तक 7,69,595 तीर्थयात्री धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि छह मई से आज तक 7,35,780 धाम के दर्शन करने पहुंचे।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 74,744 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। तीन मई को गंगोत्री में तीन मई से आज तक 3,89,191 और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से आज तक 2,98,706 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,05,375 है। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 6,87,897 है। वहीं कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब 1,05,364 पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं।

1512 तीर्थ यात्रियों ने कराया पंजीकरण 

चारधाम यात्रा के लिए आईएसबीटी स्थित पंजीकरण काउंटर से 1512 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया। कुछ तीर्थ यात्रियों ने एक धाम, कुछ ने दो धाम और कुछ ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया। चारधाम यात्रा प्रशासन के व्यैक्तिक अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि 1512 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया सुबह छह बजे से पंजीकरण शुरू किया गया। जो रात आठ बजे तक चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *