November 21, 2025

Uttarakhand: अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलसतर, नदी पार कर रहे दो युवक फंसे, एसडीआरफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

0
मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से शनिवार को दो युवकों का जान पर बन आई। युवक अपना नदी पार कर रहे थे कि अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट की मदद से रस्सों के सहारे रेस्क्यू किया।

एसडीआरएफ ने किया युवाओं का रेस्क्यू

गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन कर रहे सिद्धार्थ राणा व सागर, निवासी कुल्लू-भन्नू ने दो माह पूर्व अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था।

शनिवार को दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर अपना सामान लेने गए, तब पानी का बहाव कम था, लेकिन जैसे वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण दोनों वहां फंस गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट की मदद से रस्सों के सहारे रेस्क्यू किया।

उन्होंने स्थानीय लोगों व यात्रियों को बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है। बता दें कि बीते 15 जून को केदारनाथ से दर्शन कर लौटे एक यात्री भी नदी में नहाते समय बह गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *