Summer Capital: सीएम धामी ने कहा-गैरसैंण के लिए बजट में 22 करोड़ का प्रावधान, राजधानी को करेंगे और विकसित
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा था कि गैरसैंण के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखना गैरसैंण की भावना के साथ जनता के साथ भी धोखा है। वहीं अब सीएम धामी ने कहा है कि बजट में हमने 22 करोड़ रुपये का प्रावधान विधानसभा के विकास के लिए किया है।

‘हमारी सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है और हम इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस भी बजट में हमने 22 करोड़ रुपये का प्रावधान विधानसभा के विकास के लिए किया है।’ ये बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीईएस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनजी स्टडीज (यूपीईएस) पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कुछ सवालों को दोहराया। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा था कि गैरसैंण के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखना गैरसैंण की भावना के साथ जनता के साथ भी धोखा है।
हरीश रावत ने विधानसभा सत्र भी देहरादून में करने पर सरकार को घेरा था। पूर्व सीएम के इन सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को बनाया है और हम इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
गैरसैंण के आधारभूत जो संरचना है, उसके विकास को आगे बढ़ाने के लिए इस बार के बजट में भी हमने 22 करोड़ की धनराशि के लिए सीधे-सीधे प्रावधान किया है। विभागों के अतिरिक्त गैरसैंण के विकास के लिए खर्च होगा। हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी वहां पर है उसी को हम आगे बढ़ा रहे हैं।
