Monkeypox: नोएडा-गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के तीन संदिग्ध मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नोएडा में एक जबकि गाजियाबाद मे दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एक संदिग्ध मरीज को दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीज में बुखार और त्वचा पर दानों के लक्षण पाए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इससे पहले गाजियाबाद में दो संदिग्ध मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संदिग्ध मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है।
मंकीपॉक्स का एक मरीज दिल्ली में मिला था, जिसका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। एक का सैंपल पुणे भेज दिया है, जबकि दूसरा दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती है। राजधानी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है। अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीज में बुखार और त्वचा पर दानों के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, गाजियाबाद में मंगलवार को एक अन्य मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज मिलने पर उसका नमूना जांच के लिए पुणे भेजा गया है। 28 वर्षीय युवक अर्थला का रहने वाला है और साहिबाबाद क्षेत्र की निजी कंपनी में कार्य करता है। युवक एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने के लिए आया था। लक्षण मिलने पर ओपीडी में इलाज कर रहे डाक्टर ने मामले की सूचना सीएमओ और सर्विलांस अधिकारी को दी।
इसके बाद युवक का नमूना जांच के लिए पुणे भेज दिया। हालांकि फिलहाल युवक अपने घर है। वहीं, ट्रांस हिंडन में रहने वाले एक युवक में मंकीपॉक्स की पुष्टि दिल्ली में हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।
