November 21, 2025

कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के साथ सक्रिय हुए छात्र नेता

0

Student leaders became active as soon as the admission process started

सभी बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद शुरू हुई कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही छात्रसंघ चुनाव की सुगबुुगाहट भी तेज हो गई है। छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटते हुए कार्यक्रम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां शुरू हो गई।

इसके अलावा निजी कॉलेजों में भी छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। कोरोना के दौरान छात्रसंघ के दो साल चुनाव नहीं हुए। अब कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद छात्रों में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। एनएसयूआई, एबीवीपी, आर्यन छात्र संगठन, सक्षम छात्र संगठन समेत अन्य छात्र संगठनों की नजरें छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम पर टिकी हैं। छात्र नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। डीएवी, डीबीएस और एसजीआरआर पीजी कॉलेजों में छात्र नेताओं ने बैनर-पोस्टर भी लगा दिए हैं। प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात और मदद के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं।

कॉलेजों में प्रवेश का दौर अगस्त तक चलने की उम्मीद है। डीएवी छात्रसंघ के अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि बीते दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में अबकी चुनाव को लेकर संगठन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। वहीं, एसजीआरआर पीजी छात्रसंघ के अध्यक्ष शुभम बंसल ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों की समस्याओं को विवि व कॉलेज प्रबंधक तक पहुंचाने में आसानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *