Badrinath Dham: धाम में लगातार उमड़ रही भीड़, 13 लाख के पार पहुंची तीर्थयात्रियों की संख्या
इन दिनों धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। रविवार को यहां 18 हजार से अधिक यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे। वहीं सोमवार शाम चार बजे तक धाम में 9340 यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।

बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 13 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार तक धाम में 13,05636 श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इन दिनों धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। रविवार को यहां 18 हजार से अधिक यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे। वहीं सोमवार शाम चार बजे तक धाम में 9340 यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
यहां करें रजिस्ट्रेशन
यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। वहीं, केदारनाथ हेली सेवा के लिए https://heliservices.uk.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग करें।
