November 21, 2025

मार्ग नहीं खोलने से गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

0
विकासखंड मोरी में मोरी-सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास दो माह से बंद है।इससे गुस्साए जखोल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया।फफराला गदेरे में बाढ़ से क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।

Heavy rains in Jammu cause landslides, block Jammu-Srinagar highway - Jammu  Links News

विकासखंड मोरी में मोरी-सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास दो माह से बंद है। इससे गुस्साए जखोल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग शीघ्र नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

मोरी सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास बाढ़ के चलते गत दो माह से बंद है जिससे गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मोटर मार्ग को खोलने के लिए कई बार लोनिवि के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को जखोल क्षेत्र के लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला, हरिपुर, जखोल, सटूड़ी, सांवणी, धारा, सुनकुंडी, पांव तल्ला, पांव मल्ला, सिरगा आदि गांव के ग्रामीणों ने फफराला गदेरे में धरना-प्रदर्शन कर लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदर्शनकारियों में प्रधान जखोल विनोद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, ग्राम प्रधान पांव राहुल, किशन सिंह रावत, नरेंद्र, सूरत सिंह, केशर सिंह, ताजी सिंह, शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।
आलू और सेब की फसल नहीं जा पा रही मंडी
मोरी सांकरी मोटर मार्ग का फफराला गदेरे में करीब डेढ़ सौ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त है। इसके चलते गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीण कोटगांव सांकरी बाईपास मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं लेकिन जखोल क्षेत्र के गांव के लिए यह मोटर मार्ग 12 किमी अतिरिक्त पड़ता है और इसकी स्थिति भी ठीक नहीं है। साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। किशन सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी भारी मात्रा में ग्रामीणों का सेब रुका हुआ है और आलू की फसल भी तैयार है। कई बार लोनिवि के अधिशासी अभियंता सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद मोटर मार्ग नही खोला गया है।
फफराला गदेरे में बाढ़ से क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, पुरोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *