November 21, 2025

दशहरा महोत्सव में धमाल मचाएगा दुबई का इंडो फ्यूजन आस्ट्रेटा बैंड

0

A.R. Rahman's Firdaus Orchestra Shines Bright at Expo 2020 Dubai

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पांच अक्तूबर को दशहरा महोत्सव की धूम रहेगी। इसमें दुबई का इंडो फ्यूजन आर्केस्ट्रा बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। टैक्सी स्टैंड में दशहरा महोत्सव का शुभारंभ लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी करेेंगे।

दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की ने नगर पालिका सभागार में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत नृत्य प्रतियोगिता होगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश: बीस हजार, पंद्रह हजार, दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले पुतला समितियों को इक्कीस हजार, ग्यारह हजार, पांच हजार एक सौ रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

अन्य पुतला समितियों को दो हजार एक सौ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने बताया कि पुतला दहन स्थानीय स्टेडियम में किया जाएगा। स्टेडियम में देर से पहुंचने वाले पुतलों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। सचिव मनोज सनवाल ने बताया कि दशहरा महोत्सव पर स्टेडियम में नगर व्यापार मंडल की ओर से आतिशबाजी की जाएगी। वहां मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी होंगे। इस मौके पर मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी, सह संयोजक मनोज जोशी, कृष्ण बहादुर, हरीश कनवाल, उपाध्यक्ष किशन लाल, संरक्षक विनोद वैष्णव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *