November 21, 2025

Dehradun: बंगाली कोठी चौक से भटकी थी सीएम की फ्लीट, रास्ते में अंधेरा देख एस्कॉर्ट ने वापस घुमाई गाड़ी

0
सीएम की फ्लीट जैसे ही रिस्पना पुल पहुंची, वहां से नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस एस्कॉर्ट फ्लीट के आगे-आगे रास्ते दिखाते हुए चलने लगी। महिंद्रा शोरूम के नजदीक रास्ते में गड्ढे से पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी की सर्च लाइट की बत्ती बंद हो गई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट बंगाली कोठी चौक से भटकते हुए मोथरोवाला रूट की ओर चली गई। आगे रास्ते में अंधेरा दिखा तो पुलिस एस्कॉर्ट को आभास हुआ कि शायद गलत रास्ते से होकर जा रहे हैं। आनन-फानन में पुलिस एस्कॉर्ट ने साइड सिग्नल देते हुए फ्लीट को फिर वापस मोड़ते हुए बंगाली कोठी चौक पहुंचाया। इसके बाद सीएम की फ्लीट दून यूनिवर्सिटी इगास पर्व के कार्यक्रम में पहुंची।

रूट भटकने से फ्लीट तय समय से करीब पांच से 10 मिनट की देरी से पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, सीएम की फ्लीट जैसे ही रिस्पना पुल पहुंची, वहां से नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस एस्कॉर्ट फ्लीट के आगे-आगे रास्ते दिखाते हुए चलने लगी। महिंद्रा शोरूम के नजदीक रास्ते में गड्ढे से पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी की सर्च लाइट की बत्ती बंद हो गई। जिसके चलते पुलिस एस्कॉर्ट को दिक्कतें होने लगी। जैसे-तैसे फ्लीट को बंगाली कोठी चौक पहुंचाया।

इस चौक से पांच रास्ते अलग-अलग क्षेत्रों की ओर जाते हैं। यहां पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी भटक गई और सीएम को लेकर दूसरे रास्ते की ओर चली गई। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद पुलिस एस्कॉर्ट को रास्ता भटकने का अहसास हुआ। इसके बाद फ्लीट को वापस मोड़ते हुए बंगाली कोठी चौक पहुंचाया। इसके बाद फ्लीट सही दिशा की ओर गई। 

एसओ का क्षेत्र फिर भी रूट पता नहीं

सीएम की फ्लीट शुक्रवार रात दून यूनिवर्सिटी गई थी। ये क्षेत्र नेहरू कॉलोनी थाने में आता है। ऐसे में पुलिस वालों को रूट का पता नहीं होना अपने आप में कई सवाल खड़े करते हैं। क्षेत्र में पुलिस गश्त पर भी सवाल उठना लाजिमी है। वरना पुलिस द्वारा ऐसी लापरवाही नहीं हुई होती। सीएम की सुरक्षा में हुई इस लापरवाही को पुलिस अधिकारी बड़ी लापरवाही मान रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *