Pakistan: इमरान सरकार में विदेश नीति चला रही थी पाकिस्तानी सेना? रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
इमरान खान ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत की तरह तटस्थ रहने को कहा था लेकिन इसके बावजूद बाजवा ने रूस की आलोचना शुरू कर दी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा पर एक बार फिर हमला बोला है। पीटीआई चीफ ने दावा किया कि जब वह मॉस्को के दौरे से वापस लौटे थे तो बाजवा ने उन्हें रूस के यूक्रेन पर हमले की निंदा करने को कहा था। इमरान खान ने दावा किया कि उनकी रूस दौरे पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सस्ती दर पर तेल खरीदने को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन जब वह वापस लौटे तो तत्कालीन सेना चीफ कमर जावेद बाजवा ने उनसे रूस के यूक्रेन पर हमले की निंदा करने को कहा था। बता दें कि रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया ही तो उसी दौरान इमरान खान ने बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस का दौरा किया था।
इमरान का आरोप- सरकार गिराने के पीछे बाजवा
एक वीडियो में इमरान खान ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत की तरह तटस्थ रहने को कहा था लेकिन इसके बावजूद बाजवा ने रूस की आलोचना शुरू कर दी। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की सरकार को बीते साल अप्रैल में सत्ता से रातों रात हटा दिया गया था। उसके बाद से ही इमरान खान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ गाहे-बगाहे बयानबाजी करते रहते हैं। इमरान खान को लगता है कि उनकी सरकार गिराने के पीछे तत्कालीन आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का हाथ है। यही वजह है कि वह पाकिस्तानी सेना में एक आंतरिक कमेटी से इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
अमेरिकी राजदूत पर भी लगाए साजिश रचने के आरोप
इमरान खान ने पूर्व सेनाध्यक्ष पर मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का करीबी होने का आरोप लगाया। इमरान खान ने दावा किया कि बाजवा ने हुसैन हक्कानी को अमेरिका का राजदूत नियुक्त कराया। इमरान खान ने आरोप लगाया कि हुसैन हक्कानी ने अमेरिका में बैठकर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रची। इमरान खान ने उनकी सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों में अमेरिका के एक राजदूत डोनाल्ड ब्लू का भी नाम लिया।

перепродажа аккаунтов магазин аккаунтов социальных сетей
Account Store Account trading platform
account trading platform accounts for sale
website for selling accounts buy accounts
buy facebook business manager buy verified bm facebook
buy tiktok ads https://tiktok-ads-account-buy.org