November 21, 2025

Dehradun News: 80 तय रफ्तार, 140 से दौड़ा रहा था कार, लाइसेंस रद्द

662 Scooty Images, Stock Photos & Vectors | Shutterstock

सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो में हरियाणा के नारनौल में एक युवक हुंडई वरना कार को हाईवे पर 140 की स्पीड से दौड़ाता दिखता है। कुछ ही पलों में जोरदार धमाके के साथ उसकी गाड़ी पलट जाती है। इस भयंकर हादसे में दो लोग जान गंवा देते हैं, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। कार ओवरस्पीडिंग का ठीक ऐसा ही मामला देहरादून में परिवहन विभाग की स्पीड रडार गन में सोमवार को कैद हुआ।

गाजियाबाद निवासी युवक बलैनो कार को 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हुए हरिद्वार की ओर ले जा रहा है। कार की स्पीड देखकर परिवहन विभाग भी बड़े हादसे की आशंका से घबरा गया। कार का आनन-फानन में ओवरस्पीडिंग में ऑनलाइन चालान कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर दी गई है। परिवहन विभाग के अनुसार यह देहरादून में अब तक ओवरस्पीड में हुए चालानों में सबसे तेज गति का चालान है।


गाजियाबाद में पंजीकृत है कार
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि हरिद्वार रोड पर कुआंवाला के पास से यह कार चालक गुजरा। कार बेहद तेज गति में थी। चालक कार को 140 की स्पीड से दौड़ा रहा था, जबकि इस रोड पर अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित है। कार का पीछाकर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार की गति इतनी तेज थी कि उसे पकड़ा नहीं जा सका। कार का चालान कर कार मालिक की जानकारी निकलवाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि कार गाजियाबाद में पंजीकृत है। आरटीओ के अनुसार चालान और लाइसेंस रद्द करने तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। कार चालक को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। सड़क पर राहगीरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के मामले में नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

एक बस सहित 24 के चालान
आरटीओ ने सोमवार को हरिद्वार मार्ग पर चेकिंग के दौरान 24 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए। वहीं, वर्ष 2022-23 में अप्रैल से लेकर फरवरी 2023 तक 4814 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए गए। वर्ष 2021-22 में 1422 वाहनों के चालान किए गए।

—–
ओवरस्पीड पर लगाम लगाने की तैयारी
– तहसील स्तर पर प्रवर्तन दल तैयार किया जाएगा
– प्रमुख स्थानों पर रंबल स्ट्रिप लगाए जाएंगे
– जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा
—-
यह यंत्र मौजूद
ओवरस्पीड को नापने के लिए आरटीओ कार्यालय के पास चार इंटरसेप्टर, स्पीड रडार गन की हेल्प ली जा रही है। आशारोड़ी, एफआरआई, एनआईवीएच, नंदा की चौकी, मोहकमपुर में कैमरों की मदद ली जा रही है।
—-
यहां होते हैं सर्वाधिक हादसे
हरिद्वार रोड
राजपुर रोड
रायपुर रोड
चकराता रोड
सहारनपुर रोड