November 21, 2025

Uttarakhand News: प्रदेश सरकार ने उपनल कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, अब प्रतिमाह मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उपनल कर्मियों को हर माह प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का फैसला लिया गया था, जिसका अब शासनादेश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संगठन में इस फैसले खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Upanal workers will now get incentive allowance every month employees news Dehradun Uttarakhand

प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। उपनल कर्मियों को अब हर माह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा, जो उन्हें पहले हर तीन माह में दिया जाता था। हालांकि प्रोत्साहन भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इससे राज्य में करीब 25 हजार उपनल कर्मियों को फायदा होगा।

उपनल कर्मचारी संगठन की ओर से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अब सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से इस संंबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंंध में 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसका अब शासनादेश जारी कर दिया गया है।