November 21, 2025

मसूरी: पहाड़ों की रानी में दिखने लगी विंटर लाइन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए खूबसूरत नजारे, तस्वीरें

Mussoorie Winter line Seen first time in this Season Beautiful Photos
मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखने लगा है। माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से विंटर लाइन दिखने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं। विंटर लाइन के खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

मसूरी में इस सीजन में पहली बार विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखा। माल रोड, लालटिब्बा, विंसेट हिल, राधा भवन सहित कई जगह से विंटर लाइन का नजारा देखने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आए।

Mussoorie Winter line Seen first time in this Season Beautiful Photos

मसूरी निवासी पवन लखेड़ा ने बताया कि सीजन में पहली बार विंटर लाइन दिखाई दी है। बताया कि आमतौर पर विंटर लाइन नवंबर से फरवरी तक दिखती है, लेकिन इस बार विंटर लाइन के समय से पहले दीदार हो गए हैं।

Mussoorie Winter line Seen first time in this Season Beautiful Photos

इसकी वजह मौसम साफ होना है। हरियाणा से आए सैलानी जगविंदर सिंह ने कहा कि उनको पहली बार विंटर लाइन के खूबसूरत दीदार हुआ। विंटर लाइन देखकर मन प्रफुल्लित हो गया और मसूरी की उनकी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया।

Mussoorie Winter line Seen first time in this Season Beautiful Photos

विंटर लाइन की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मसूरी में सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में आसमान में एक अनोखा नजारा दिखाई होता है। जिसमें आसमान में एक अद्भुत नजारा उभरता है, मानो कुदरत जादू बिखेर रही हो। लाल, नारंगी इस रंगीन रेखा को जो भी देखता है इसी को विंटर लाइन कहते हैं। विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दुनिया में कुछ ही जगहों पर ही दिखाई देती है जिसमें मसूरी भी शामिल है।
– मनोज रयाल, शिक्षाविद्

Mussoorie Winter line Seen first time in this Season Beautiful Photos

मसूरी की माल रोड सहित कई स्थानों पर विंटर लाइन व्यू प्वाइंट प्रस्तावित हैं, जिस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। विंटर लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए भी पालिका अपने स्तर से काम करेगी। विंटर सीजन में विंटर लाइन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए काम किया जाएगा।
– अनुज गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका