November 21, 2025

Rainfall: टिहरी के गेंवाली में अतिवृष्टि का कहर…घरों में घुसा मलबा, खेत हुए तबाह, स्कूल भवन क्षतिग्रस्त

Uttarakhand Weather: आपदा से कृषि भूमि, सिंचाई नहर, पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। मालबा घुसने से एक स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।

Uttarakhand Weather Extreme Rainfall in Tehri Debris enters house School Collapse Field Destroyed

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश से तबाही मची है। बीती रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेंवाली गांव में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। राहत की बात रही कि लोग सचेत थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

आपदा से कृषि भूमि, सिंचाई नहर, पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। मालबा घुसने से एक स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, कई घरों और गौशालाओं को नुकसान हुआ है। सूचना पर राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।