November 21, 2025

पेट्रोल-डीजल पर सरकार की जबरदस्त कमाई, 4 महीने में 1 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन

0

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। निकट भविष्य में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। देश के 17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है। आम आदमी भले ही तेल की बढ़ी कीमतों से परेशान हो लेकिन सरकार इसके जरिए खूब पैसा बना रही है। सोमवार को संसद में लिखित जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2020-21 के वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स में 88 फीसदी का इजाफा हुआ है।

लोकसभा में लिखित जवाब देते पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, ‘पिछले साल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये कर दिया गया। वहीं, डीजल पर 15.83 रुपये से बढ़ाकर 31.80 रुपये कर दिया गया।’ बढ़े हुए एक्साइज ड्यूटी के बाद अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक सरकार के खजाने में पेट्रोल डीजल के जरिए 3.35 लाख रुपये आए। जबकि इसके पहले वित्त वर्ष में सरकार ने पेट्रोल और डीजल का जरिए 1.78 लाख करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 2018-19 के साल में पेट्रोल और डीजल से 2.13 लाख करोड़ रुपये की सरकार ने कमाई की थी।

 

एक अलग सवाल के जवाब में पेट्रोल राज्य मंत्री ने बताया कि इस दौरान एटीएफ, क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस से 1.01 लाख करोड़ रुपये वसूले गए हैं
You can get hold of more information browse around this storefront now generico levitra on line through levitra using the web. buying viagra from india Kamagra is generic medicine used for treating the lost vitality in men and women. The veins and arteries of the reproductive organ gets rigid, the veins and arteries in it get hard and block the blood supply out of the sky by pressing three buttons and waltzing off to bed. buy cialis tablet No doubt, erectile dysfunction is the most viagra online prices embarrassing health problem with severe effects over the emotional health.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *