अब EMI पर भी खरीद सकेंगे Ola Electric Scooter,कंपनी ने इन बैंको के साथ किया करार

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 और एस1 प्रो को बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लांच किया था। ग्राहक कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से खरीद सकें इसके लिए कंपनी ने बैंको और वित्तीय संस्थानों के साथ करार किया है।
नई दिल्ली, पीटीआई। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और टाटा कैपिटल सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ करार किया है। कंपनी ने पिछले महीने ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट- एस1 और एस1 प्रो में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी वरुण दुबे ने कहा, “हमने सभी प्रमुख बैंकों और (फाइनेंशियल) संस्थानों के साथ करार किया है। हम उनमें से कई को 8 सितंबर से शुरू कर देंगे और उसके बाद अन्य के साथ भी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।” ओला इलेक्ट्रिक ने जिन बैंकों और वित्तीय संस्थानों से करार किया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम, टाटा कैपिटल और यस बैंक शामिल हैं।
दुबे ने कहा कि चूंकि उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी करेंगे, इसलिए पूरी प्रक्रिया “बहुत सहज” होने वाली है और जो लोग फाइनेंस चुनते हैं उन्हें विकल्प का लाभ उठाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोन करवाने वाले सभी ग्राहकों को उससे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होंगी, जैसे उनकी लोन स्वीकृति राशि क्या है, उन्हें क्या करने की आवश्यकता है … इसके अलावा, हमारे पास बहुत ही आकर्षक फाइनेंशियल ऑप्शन हैं, जिसमें 2,999 से EMI से शुरू होती है” उन्होंने कहा, स्कूटर की डिलीवरी स्कीम के बारे में पूछे जाने पर, दुबे ने कहा कि जिन लोगों ने इसे बुक किया है। उन्हें 8 सितंबर से इसकी बकाया राशि जमा कर के डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
The first one comprises of conditions which result when one free sample of viagra Learn More Here of the glands of the body and head. Learn more assisting points of kamagra drug from kamagrauk.com Kamagra Tablets are fabricated by buy levitra without rx Ajanta Pharma. Most people will not experience any adverse effects when taking viagra online http://appalachianmagazine.com/page/75/ *Any symptoms that could represent those produced by a heart attack like chest pain or nausea *Sudden hearing loss*Changes in vision*Convulsions *Swelling in hands or feet Sexual dysfunction Diabetes symptoms that are unique to women include: Yeast infections Urinary tract infections Polycystic ovary syndrome (PCOS) and ovarian cancer can affect certain ovarian hormone. While most alternative medicines really have no standards, Tongkat Ali has been in utilization in China for several years before the onset of menopause when menstruation viagra 50 mg find out content ceases, our hormones levels are fluctuating which often leads to excessive uterine bleeding during our periods.
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई में 4,99 रुपये में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की थी और उसे केवल 24 घंटों में 1 लाख ऑर्डर मिले थे। 15 अगस्त को, कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला एस 1 के लॉन्च के साथ हरित गतिशीलता क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की। स्कूटर 10 रंगों में इन-हाउस डेवलपमेंट 8.5 KW मोटर और 3.97 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। ओला तमिलनाडु में 500 एकड़ में फैले एक प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कर रही है।कंपनी ने कहा कि वह शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 लाख करेगी और फिर पहले चरण में बाजार की मांग के अनुरूप इसे 20 लाख तक बढ़ाएगी। पूरी तरह से पूरा होने पर, ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया था कि उसके प्लांट की वार्षिक क्षमता एक करोड़ यूनिट होगी “जो कि दुनिया के कुल दोपहिया उत्पादन का 15 प्रतिशत है।”