7.13 रुपये वाला स्टॉक हुआ 718 रुपये का, 1 लाख के बन गए 10 करोड़, क्या आपके पास है?

आज हम ऐसे ही एक कमाल के शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 10 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया.
नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे कमाल के शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया. ऐस मल्टीबैगर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 10 साल में मालामाल कर दिया है. यह शेयर है Vaibhav Global. जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है. यह जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी है.
7.13 रुपये वाले स्टॉक की कीमत हुई 718 रुपये 10 साल पहले 16 सितंबर 2011 को NSE पर Vaibhav Global के शेयरों की कीमत 7.13 रुपये थी जो 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये पर पहुंच गई. यानी इन 10 सालों में Vaibhav Global के शेयरों का रिटर्न 100 गुना रहा है.
For instance, excessive generic viagra online smoking and alcohol drinking is one hindrance for better ejaculation. In case of Champix, there are also some, such as: Nausea and constipation Fatigue Sleeping problems Unusual dreams Flatulence viagra uk Abdominal pain Dizziness Appetite change Headache Heartburn However, these are just a few more of the benefits of this developing trend. Our natural approach is traditionally believed to order generic cialis http://appalachianmagazine.com/2017/03/30/michigan-mother-targeted-because-she-shares-name-with-politician/ restore your freedom by:* Increasing the body’s immunity against fungal and yeast infections* Balancing the secretion of estrogen and progesterone* Reducing the itching & burning sensation, inflammation and the odor associated with leucorrhoeaEvery major ingredient in every Biogetica kit has huge amounts of traditional use data from Ayurveda and Homeopathy and is supported by a hundred million dollars in advertising,. Ashwagandha, Soanth, Shatavari, Makoy, Mulethi, Chitrak, Haritaki, Pipal, Jeera, Kasturidana, Kavach Beej, Shudh Shilajit, Long, Kudachhal, Shankhpuspi, Bhringraj, Jhau, Jaiphal, Swarnapatra, Musli Safed, Lauh Bhasma, Vang Bhasma are the key ingredients of NF Cure capsule. buy 10mg levitra
पिछले 6 महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है. मार्च 2021 से लेकर मई के पहले हफ्ते तक Vaibhav Global के शेयरों में तेजी जारी थी. इस दौरान कंपनी के शेयर 996.70 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद जमकर प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह नीचे आ गया.
इस साल शेयर ने दिया 40 फीसदी रिटर्न इस बिकवाली के बावजूद इस साल अब तक Vaibhav Global के शेयर 510.42 रुपये से बढ़कर 718 रुपए तक पहुंच गए है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक साल का ट्रेंड देखें तो Vaibhav Global के शेयर 375.77 रुपए से बढ़कर 718 रुपए पर पहुंच गए हैं. इस हिसाब से इन शेयरों ने 91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
