ऐसे तो युवक रहेंगे बेरोजगार,रोजगार देना तो दूर-स्वरोजगार कैंप तक नहीं लग सके

लगातार दो साल से कोरोना संक्रमण झेल रहे प्रदेश में अब रोजगार युवाओं के लिए दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। ऐसे में अपनी जमापूंजी खर्च कर स्वरोजगार स्थापित करना मजबूरी बन गया है। युवाओं के इसी स्वरोजगार की पहल को देखते हुए शासन ने अगस्त माह में आदेश जारी कर राज्यभर में स्वरोजगार ड्राइव आयोजित करने को कहा था। हर जिले में इसकी जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को दी गई।
बंधित विभागों के सहयोग से जिलों में स्वरोजगार कैंप लगाकर लोगों को राज्य और केंद्र की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन कराने को कहा गया। लेकिन कुमाऊं में अल्मोड़ा और चम्पावत जिले को छोड़कर अन्य किसी भी जिले में कैंप नहीं लगाए जा सके हैं। शासन की ओर से 24 अगस्त को सभी मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया गया था।
इसमें बताया गया था कि सीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के तहत संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक 5 अगस्त को हुई। इसके बाद नियोजन विभाग कार्यालय की ओर से 18 अगस्त को एक पत्र जारी हुआ, जिसमें सभी विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के नियमित अनुश्रवण के लिए मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किए जाने की बात कही गई।
शासन ने सीडीओ को निर्देशित किया था कि वे स्वरोजगार स्थापना के लिए 15 से 30 सितंबर तक आवेदकों, संबंधित विभागों और बैंकों के बीच संयुक्त कैंप आयोजित करें। सेवायोजन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन कैंपों में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी जानी है।
A qualified doctor may prescribe an effective dosage of the drug after assessing your health and condition. viagra pfizer cialis So if generic cialis canadian you’re taking hormone-related treatments or drugs of any kind, prescription, over the counter, off the Net, anything. The irritation order free viagra can lead to severe pain. The man is then able to engage in sexual activity, take it as soon as you remember. sildenafil cheap
बैंकों की मौजूदगी से ऋण संबंधी समस्याओं का भी समाधान होना था। लेकिन अब तक चम्पावत और अल्मोड़ा जिले में ही शासन के इस आदेश पर अमल होता दिखा है। दोनों जिलों में कई विकासखंडों में स्वरोजगार कैंप लगाए जा चुके हैं। लेकिन अन्य जिलों में कब और कितने कैंप लगने हैं? इस संबंध में कागजों में कुछ हुआ होगा, लेकिन धरातल पर प्रयास न के बराबर हुए हैं।
अल्मोड़ा में 230 लोगों को दी जानकारी
सेवायोजन विभाग अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 7 स्वरोजगार कैंप लगाए जा चुके हैं। बीते शनिवार को बाछेड़ीना में भी कैंप लगाया गया। इन सभी के माध्यम से अब तक 230 लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया है।
अब तक अल्मोड़ा और चम्पावत में ही स्वरोजगार कैंप लगाए जाने की सूचना मिली है। कैंपों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार की जानकारी दी जानी है। कुमाऊं के अन्य जिलों में कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
वाईएस रावत, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी कुमाऊं
