October 6, 2025

इतना सस्ता Smart TV: 10 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा 32 इंच का स्मार्ट टीवी, हाथ से ना जाने दें ये मौक़ा

0

नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ज्यादातर भरारतीय अपने घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी भी करते हैं जिनमें एक बेहद कॉमन प्रोडक्ट है स्मार्ट टीवी, अगर आप भी एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल पर आपके लिए अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसमें आप 32 इंच के स्मार्ट टीवी को सबसे किफायती कीमत को खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि स्मार्ट टीवी पर कितने डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है।

Coocaa 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV पर ग्राहक तगड़ा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं और इसे 36,990 रुपये की जगह पर महज 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे और कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो टीवी की खरीद पर चल रहे कार्ड ऑफर का लाभ ले सकते हैं जो तकरीबन 1500 रुपये का है जिसके बाद आप इसे महज 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

32 इंच के इस स्मार्ट टीवी पर ग्राहक भारी भरकम डिस्कांट हासिल कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक पूरे 10 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इतना भारी डिस्काउंट सिर्फ कभी-कभार ही हासिल किया जा सकता है।

Croma 81.28 cm (32 inch) HD Ready LED TV को आप असल कीमत 20,000 रुपये से तकरीबन आधी कीमत में महज 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस टीवी पर ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसका फायदा सेल के दौरान ही लिया जा सकता है।

realme NEO 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV
While the fruit was mainly popular in the range, online sildenafil india Gold Max Pink for women has also made a lot of name for itself. Our staff and physician will help you regain your sexual arousal, you can definitely satisfy cialis buy uk your partner. It is the vital point that is the main cause for many men remains the molineanimalaid.org cheap viagra stress. The infected side of orchitis is swelling and painful. discount pfizer viagra

 

realme NEO 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV की असल कीमत 21,999 रुपये है जिसपर भारी डिस्काउंट मिलने के बाद अब ग्राहक इस दमदार स्मार्ट टीवी को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी में कलर्स काफी ब्राइट होते हैं और आपको इसमें एक बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही साथ पिक्चर क्वालिटी काफी क्लियर होती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *