Flipkart पर Offers की बरसात! Mi के 32-इंच के Smart TV पर धांसू डिस्काउंट, ऐसे खरीदें सिर्फ ढाई हजार में

नई दिल्ली. दिवाली का सीजन चल रहा है और इस समय कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चल रही है, जहां स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) चल रही है और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) लाइव है, जहां महंगे से महंगे प्रोडक्ट सस्ते में मिल रहे हैं. सेल में iPhone 12 की धूम रही. लोगों ने सेल में काफी सस्ते में एप्पल के इस फोन को खरीदा. टीवी पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहे हैं. अगर आप इस दिवाली अपने पुराने टीवी की जगह नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सही मौका है. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) चल रही है, जहां Mi के 32-इंच के स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं Offers और Discounts…
Mi 4A PRO 32 inch Smart Android TV
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में Mi के 32-इंच के स्मार्ट टीवी पर 25 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. लेकिन आप इसको और सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप ऑफर्स का फायदा उठाए, तो टीवी आपको ढाई हजार में खरीद सकेंगे. Mi 4A PRO 32 inch स्मार्ट टीवी को अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 10% तक (1500 रुपये तक) का ऑफ मिलेगा.
By educating men, we can ensure cheapest cialis in australia that fewer men lose their self-confidence and self-esteem due to it. These tablets are supposed to be taken half an hour before the coitus activities. soft generic viagra Diabetes People with diabetes can take regencygrandenursing.com levitra 60 mg Ginseng to control their personal and social life at work. Sometimes there cialis without prescriptions uk is possibility of painful longer erections.
इस स्मार्ट टीवी पर 11 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. अगर आप अपना पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं, तो इस पर 11 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरा डिस्काउंट आपको तभी मिल पाएगा, जब आपके पुराने टीवी की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा. अगर आपको पूरा ऑफ मिल जाता है, तो आपको स्मार्ट टीवी ढाई हजार रुपये का पड़ेगा.