October 6, 2025

उत्तराखंड:ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की बस पलटी, टला बड़ा हादसा

0

जहाँ आज दि.-20.11.21 को ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक बारात की बस सं.-UK14PA-0548. चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत खाण्ड गांव के पास दोपहर 12.15 बजे के लगभग सड़क पर पलट गई।

 

बस में 20-22 यात्री सवार थे।

 

बस पलटने से कुल 08 लोग घायल हो गए है

 

जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडिसौड़ पहुंचाया गया है। जिनमें से 04 लोग गंभीर घायल है। गंभीर घायलों में से 03 को एम्स, ऋषिकेश व 01 को जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया है। घटना में अभी तक कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने पर लापरवाही होना पाया गया है इस संबंध में अभियोग कायमी की कार्यवाही की जा रही है।
viagra no This drug comes in the market with lowest cost. Tablets are available in various dosage strengths like 25mg, viagra pfizer achat 50mg and 100mg in attractive blister packs. Many of those individuals have type III order viagra cheap Sphincter of Oddi Dysfunction; irritation of bile and pancreatic ducts and bile reflux. The government allows the makers to sell the medication for up to 20 http://www.devensec.com/sustain/eidis-updates/IndustrialSymbiosisSectionUpdateMarch_April2010.pdf levitra line pharmacy years and recover its investment.

घायलों के नाम

1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़ ( ऐम्स रैफर )

2- मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम ( कंडिसौड़ ) ( ऐम्स रैफर )

3- लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )

4- भक्त बहादुर ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )

5- कविता सामान्य घायल ( chc कन्डीसौड )

6- हेमराज सामान्य घायल ( chc ) कन्डीसौड )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *