भारी बारिश के दौरान सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला उफान पर आ गया। जिससे हाईवे पर मलबा जमा हो गया। पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के वाहनों को चमोली, पीपलकोटी, पाखी, हेलंग और ज्योतिर्मठ में ही रोक लिया गया।
करीब पांच घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। जिससे बदरीनाथ धाम जा रहे और यात्रा कर लौट रहे करीब 2500 श्रद्धालु फंसे रहे। रात करीब आठ बजे हाईवे सुचारू होने पर वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
सोमवार को चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। अपराह्न करीब तीन बजे पागल नाला के उफान पर आने से पुलिस की ओर से बदरीनाथ धाम जा रहे रहे करीब 1500 श्रद्धालुओं के वाहनों को पाखी, पीपलकोटी और चमोली में रोक लिया गया है, जबकि बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा से लौट रहे करीब 1000 श्रद्धालुओं के वाहनों को ज्योतिर्मठ, हेलंग और सेलंग में रोका गया।