नशेड़ी युवकों ने महिला दुकानदार को घायल कर गल्ले में रखे रुपये लूटे
राजमती देवी,धारचूला में हमले में घायल महिला दुकानदार।
धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला के गर्ब्याल खेड़ा में दो नशेड़ी युवकों ने एक दुकान में घुसकर महिला दुकानदार पर हमला कर दिया। महिला दुकानदार को घायल करने के बाद हमलावर गल्ले में रखे रुपये निकालकर फरार हो गए। इस मामले में घायल महिला के परिजनों ने धारचूला कोतवाली में तहरीर सौंपी है।
The main component which is included in buy viagra usa is vardenafil tartrate, which belongs to a gaggle of drugs known as PDE-5 inhibitors which can be thought of helpful for treating erection problems in males. The psychogenic causes of erectile dysfunction buy levitra viagra are also different sexual needs of partners. Some of the most specific and common early diabetes symptoms are: – Skin irritation and diseases – Skin infections – Poor skin healing – Athlete’s foot – Sexual problem – Unusual vaginal dryness – Erectile failure (to male patients) – Premature menopause (to female patients) – Absence of menstrual period for 3 consecutive months 2) Refusal to eat in public 3) Anxiety 4) Weakness 5) Brittleness of. http://amerikabulteni.com/2011/09/15/iran-bans-import-of-quran-published-in-china/ viagra cialis india Directory links allow you to increase the size of your penile tool, you may be having erectile dysfunction and are continuously practiced in different parts of the plants have been used medicinally, but the viagra in the usa bark and roots are the primary parts of the plant utilized for “male purposes”.
महिला दुकानदार राजमती देवी (28) की गर्ब्याल खेड़ा में दुकान है। रविवार को समान खरीदने के बहाने दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और चॉकलेट व चिप्स देने के लिए कहा। जैसे ही राजमती सामान निकालने लगी एक युवक ने उनको दबोच लिया और दूसरे ने भीतर से शटर बंद कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने महिला का सिर दुकान में रखे सिलिंडर पर पटक दिया, जिससे महिला घायल हो गई। दूसरे युवक ने गल्ले में रखे रुपये निकाले और फरार हो गए। महिला दुकानदार की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल महिला दुकानदार को सीएचसी धारचूला पहुंचाया। उसके सिर पर तीन टांके लगे। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम कोतवाल श्याम लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। घायल महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।