Indore News: इंदौर में 24 घंटे में दो हत्याएं, बाणगंगा क्षेत्र में व्यापारी की हत्या
सुनील की बाणगंगा क्षेत्र में समोसे कचोरी की दुकान है। सुनील का परिवार ठेले किराए पर देने का काम भी करता है। दुकान पर आरोपी आए थे और 57 वर्षीय सुनील से उनका विवाद हुआ। इस बीच आरोपियों ने चाकू निकाला और सुनील पर वार करना शुरू कर दिया।
शहर मेें अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बीते 24 घंटे में शहर मेें दो हत्याएं हो गई। सोमवार रात को बांगड़दा क्षेत्र में एक युवक को चार आरोपियों नेे मौत के घाट उतार दिया तो मंगलवार रात बाणगंगा क्षेत्र में नाश्ते की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी की चाकू व अन्य हथियारों से हमला कर दो बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फरियादी की दुकान पूर्व विधायक संजय शुक्ला के समीप ही है।
दुकान पर हुआ था विवाद
सुनील की बाणगंगा क्षेत्र में समोसे कचोरी की दुकान है। सुनील का परिवार ठेले किराए पर देने का काम भी करता है। दुकान पर आरोपी आए थे और 57 वर्षीय सुनील से उनका विवाद हुआ। इस बीच आरोपियों ने चाकू निकाला और सुनील पर वार करना शुरू कर दिया।
इसके बाद आरोपी भाग गए। परिजन सुनील को लेकर अस्पताल पहुंचेे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस को पता चला कि आरोपी भी क्षेत्र में रहते है। पुलिस को पता चला है कि आरोपियों की सुनील से पुरानी रंजीश भी है, जो हत्या की वजह बनी।