October 6, 2025

Chamoli Cloudburst: मलबे में दफन बाजार, पलभर में उजड़ गए थराली में घर…फिर बरपा उत्तराखंड में प्रकृति का कहर

उत्तराखंड में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का कहर दिखा। चमोली जिले के थराली में बादल फटने से पूरा कस्बा मलबे में तब्दील हो गया। रातों-रात लोगों की रोज़ी-रोटी, आशियाने और जीवन की पूंजी मलबे में दब गई।

Chamoli Cloudburst people missing market destroyed by debris SDRF NDRF personnel deployed Watch Photos

उत्तराखंड में भी बारिश अपना कहर बरपा रही है। उत्तरकाशी थराली आपदा से प्रदेश उभर भी नहीं पाया कि चमोली में बादल फटने की घटना सामने आ गई। पूरा बाजार और लोगों के घर मलबे से पटे हैं। दो लोगों के लापता होने की खबर हैं। हादसे के बाद जो तस्वीरे सामने आई है वो दर्दनाक है। क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे उभरना मुश्किल होगा। लोगों के रोजगार के साधन और जीवन पूंजी सब खत्म हो गए।

चमोली जिले के थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। बरसाती गदेरे के उफान से बाजार मलबे में दब गया और कई मकान तबाह हो गए। दो लोगों के लापता होने की खबर है।

राड़ीबगड़ में एक गदेरा अचानक उफान पर आ गया। इससे एसडीएम आवास मलबे में दब गया। कई घरों में भी मलबा घुस गया। स्थिति को देखते हुए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रात में ही अपने आवास खाली कर सुरक्षित जगह पर शरण ली। राड़ीबगड़ में मलबे की गाड़ियां दबने की भी सूचना है।

Chamoli Cloudburst people missing market destroyed by debris SDRF NDRF personnel deployed Watch Photos

हादसे के बाद क्षेत्र का दृश्य बेहद दर्दनाक है। स्थानीय लोगों की रोज़गार के साधन और जीवनभर की पूंजी तबाह हो गई है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है।

Chamoli Cloudburst people missing market destroyed by debris SDRF NDRF personnel deployed Watch Photos

जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से हालात की जानकारी भी ली।

Chamoli Cloudburst people missing market destroyed by debris SDRF NDRF personnel deployed Watch Photos
 एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं। हरमनी के पास मार्ग को सुचारु कर दिया गया है। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
Chamoli Cloudburst people missing market destroyed by debris SDRF NDRF personnel deployed Watch Photos
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।